


-ईएम मून मून ब्रह्मा ने किया कैम्प का उद्घाटन
कोकराझार (असम), 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार की “शुश्रुसा सेतु” पहल के तहत दूसरा मेगा हेल्थ कैम्प आज पर्वततझोरा एलएसी के अंतर्गत टिपकाई मॉडल अस्पताल में आयोजित किया गया। इस कैम्प का उद्घाटन बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की कार्यकारी सदस्य मून मून ब्रह्म ने स्वास्थ्य अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।
कैम्प में कुल 1,551 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 150 मरीजों की लैब जांच की गई, जिसमें 1,328 अलग-अलग टेस्ट किए गए। अन्य प्रमुख सेवाओं में 32 अल्ट्रा साउंड (यूएसजी) जांच, 253 दंत परीक्षण, 107 कैंसर स्क्रीनिंग, 59 एचआईवी स्क्रीनिंग और 25 टीकाकरण शामिल थे। आगे के इलाज के लिए 151 मरीजों को रेफर किया गया।
इसके अलावा, 580 व्यक्तियों की क्षय रोग (टीबी) की जांच की गई और 172 बलगम के नमूने एकत्र किए गए। कैम्प में पीएम-जय कार्ड वितरण, ई-केवाईसी, आधार अपडेट और मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से परामर्श जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
यह मेगा हेल्थ कैम्प ग्रामीण स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने तथा लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। जिले के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में ऐसे स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
