Sports

प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता : रोमांचक मुकाबलों के नाम रहा दूसरा दिन

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधान परिषद सदस्य पवन सिंह

सीतापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) सीतापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान रहे। उनका स्वागत क्रीड़ा अधिकारी महमूदाबाद राजेश कुमार सोनकर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया, जबकि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सीतापुर संजीव कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह, संघ के चेयरमैन विनोद कुमार यादव, निर्णायक मंडल के सदस्य, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार लाल, अरुण गौतम, मयंक आनंद, देवेंद्र कुमार, महमूदाबाद के प्रशिक्षक आनंद कुमार सोनकर, जय शंकर सहित खेल कार्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

दिन भर के मुकाबले और परिणामआज दूसरे दिन खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे— अमेठी छात्रावास ने गोरखपुर को 32–22 से हराया जबकि प्रयागराज ने चित्रकूट को 23–03 से मात दी। इसी प्रकार आजमगढ़ ने बस्ती को 18–07 से हराया और देवीपाटन ने कानपुर पर 36–10 से जीत दर्ज की । वाराणसी ने कानपुर को 40–24 से, लखनऊ ने अयोध्या को 27–17 से, अलीगढ़ ने बरेली को 25–12 से, झांसी ने मिर्जापुर को 23–07 से और गोरखपुर ने आगरा को 30–25 से मात दी; मुरादाबाद ने प्रयागराज पर 16–07 से जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता के अगले दौर के मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों में उत्साह साफ नजर आ रहा है और आयोजन समिति के अनुसार आगे के मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma