नगांव (असम), 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कलियाबर के बरहोला किलिंग गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के एक तालाब में डूबने से दूसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का नाम शनबीर तुमुंग बताया गया है। शनबीर कलियाबर के बरहोला किलिंग गांव का निवासी था और डिफू के एक निजी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था।
रविवार को पुलिस ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में वह घर आया हुआ था। अपने दोस्तों के साथ खेलते समय वह तालाब में गिर गया। परिजन उसे तत्काल जखलाबांधा स्थित उपमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
