
नई दिल्ली, 17 जून (Udaipur Kiran) । कोलकाता स्थित ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
कोलकाता स्थित ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष 20 जनवरी, 2025 को अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे। कंपनी का 5 रुपये अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 600 करोड़ रुपये तक के शेयरों के नए निर्गमों और देवेंद्र गोयल द्वारा 300 करोड़ रुपये तक और जय गोयल के द्वारा 100 करोड़ रुपये तक के बिक्री प्रस्ताव का मिश्रण है।
कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि 420 करोड़ रुपये का उपयोग कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान करने की है। इसके अलावा कंपनी 15.08 करोड़ रुपये का उपयोग उपकरण और मशीनरी की खरीद, सिविल कार्यों और मौजूदा विनिर्माण सुविधा के आंतरिक विकास तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए करेगी। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और मोनार्क नेटवर्क कैपिटल लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
