WORLD

अमेरिका में सिएटल को मिली 13 साल बाद संघीय पुलिस निगरानी से मुक्ति

सिएटल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पत्रकारों से बात करते। फोटो - इंटरनेट मीडिया

वाशिंगटन (अमेरिका), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेम्स रॉबर्ट ने वाशिंगटन राज्य के सबसे बड़े शहर सिएटल में अत्यधिक बल प्रयोग और नस्लीय पूर्वाग्रह के आरोपों के बाद लगाई गई संघीय पुलिस निगरानी 13 साल बाद बुधवार को समाप्त कर दी। अमेरिकी न्याय विभाग ने माना था कि अत्यधिक बल प्रयोग का अल्पसंख्यक समुदायों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सबसे पहले 2023 में तत्कालीन बाइडेन प्रशासन ने संघीय निगरानी को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था। कुछ लंबित मुद्दों के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, सिएटल पुलिस विभाग ने बल प्रयोग की नई नीतियों को अपनाया है। बॉडी कैमरों का उपयोग शुरू किया है। अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने के अपने प्रोटोकॉल में बदलाव किए हैं और भीड़ प्रबंधन रणनीतियों की समीक्षा की है। न्यायाधीश जेम्स रॉबर्ट ने कहा कि शहर ने अपने दायित्वों का पालन किया और सहमति आदेश (जो एक अदालत का अनुमोदित समझौता था) को वापस लिया जा रहा है।

मेयर ब्रूस हैरेल ने बुधवार को अदालत को दिए लिखिति बयान में कहा, यह विभाग 2012 की तुलना में एक अलग विभाग है। हम निरंतर सुधार के लिए प्रयासरत हैं। कहा जा रहा है कि यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के नेतृत्व में संघीय न्याय विभाग ने सिएटल जैसे कई पुलिस विभाग के हस्तक्षेपों को वापस ले लिया है और देश भर में लंबित नागरिक अधिकार जांचों को बंद कर दिया है।

सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग ने बुधवार को कहा कि संघीय पर्यवेक्षण ने विभाग को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिएटल पुलिस को सबसे ज्यादा प्रभावित समुदायों के साथ विश्वास बहाल करने के लिए और भी काम करना है। ट्रंप प्रशासन के तहत न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग की प्रमुख हरमीत के. ढिल्लों ने एक बयान में कहा, संघीय निगरानी समाप्त होने और अदालत द्वारा स्थानीय कानून प्रवर्तन का पूरा नियंत्रण शहर को सौंपे जाने के बाद हमें सिएटल पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ खड़े होने पर गर्व है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top