ENTERTAINMENT

जल्द आयेगा अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का सीजन 2

अनन्या पांडे - फोटो सोर्स एक्स

अभिनेत्री अनन्या पांडे की पॉपुलर वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ अपनी स्टाइलिश दुनिया और ग्लैमरस अंदाज के कारण दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। सीजन 1 के खत्म होते ही फैंस ने सीजन 2 की मांग शुरू कर दी थी। अब इंतजार की घड़ियां कम होती नजर आ रही हैं, क्योंकि मेकर्स ने ‘कॉल मी बे 2’ को लेकर ताज़ा अपडेट शेयर कर दिया है।

नवंबर में शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने यानी नवंबर से इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने की पूरी तैयारी है। कॉलिन डी’कुन्हा एक बार फिर निर्देशक के तौर पर इस कहानी को नए ट्विस्ट और ग्लैमर के साथ परोसेंगे। सीजन 1 के तुरंत बाद ही टीम ने अगली कहानी पर काम शुरू कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘कॉल मी बे 2’ साल 2026 में ओटीटी पर दर्शकों से रूबरू होगी।

सीजन 1 की तरह इस बार भी शो समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को हल्की-फुल्की रफ्तार में पेश करेगा। पहले सीजन में मी टू का एंगल था। दूसरे सीजन में महिला सशक्तिकरण और दोस्ती की अहमियत पर गहराई से रोशनी डाली जाएगी। पहले सीजन के प्रमुख किरदारों के साथ कहानी आगे बढ़ेगी। हालांकि, नई एंट्री भी शो में ताजगी भर देगी। अनन्या पांडे एक बार फिर अपने फैंशन-फॉरवर्ड अवतार से दर्शकों को लुभाने तैयार हैं। पहला सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top