फरीदाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए शुक्रवार को नेहरू कॉलोनी में दबिश दी। स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम में शामिल लगभग 150 पुलिसकर्मी अचानक नेहरू कॉलोनी पहुंचे और घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी की कार्रवाई में दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है, हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह कार्रवाई पिछले कई महीनों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है, जिसमें नेहरू कॉलोनी को नशा तस्करी का गढ़ बताया जा रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो इस इलाके में लंबे समय से नशे का व्यापार खुलेआम हो रहा था और इसमें छोटे बच्चों तक को इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने अचानक पहुंचकर इलाके के घरों में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया।
छापेमारी की कमान क्राइम एसीपी अमन यादव ने खुद संभाली और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। पुलिस का कहना है कि उनका मकसद इन इलाकों में सक्रिय नशा तस्करी रैकेट को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई केवल नेहरू कॉलोनी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राहुल कॉलोनी, कल्याण नगर, एसी नगर और आदर्श कॉलोनी जैसे अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अभियान चलाया जाएगा।
इस बीच बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनेश अदलखा ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए सख्त चेतावनी दी है कि नशा तस्करों के लिए फरीदाबाद में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक इन इलाकों से 15 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जो लोग इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं, उन पर उनकी सीधी नजर है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों को या तो फरीदाबाद छोड़ना होगा या फिर जेल जाना होगा। विधायक ने पुलिस-प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
