HimachalPradesh

नदी में बहे बच्चे का पांचवें दिन भी सुराग नहीं, सर्च ऑपरेशन जारी

शिमला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में बीते पांच दिनों से एक 10 वर्षीय बच्चा लापता है जो सड़क हादसे के बाद साल्वी नदी में बह गया था। 12 जुलाई को नवांशहर पंजाब से आए श्रद्धालुओं की जीप नेरवा-फेडिज़पुल मार्ग पर टंडोरी और बथाल के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे।

हादसे में लापता हुआ बच्चा बलविंदर कौर पत्नी हरबंस लाल का बेटा है। हादसे के बाद से ही पुलिस और राहत दल लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने नदी में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। इसके अलावा हादसे के बाद नदी में आगे बने ईच्छाड़ी डैम तक भी तलाश की जा रही है। डैम प्रबंधन को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि यदि बच्चा बहकर वहां तक पहुंचे, तो तुरंत सूचना दी जा सके।

गौरतलब है कि हादसे में मृतकों की पहचान कुमार सुची और गुरमेल लाल के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों का इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में चल रहा है।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश के लिए पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पंजाब से आए श्रद्धालु धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल पहुंचे थे लेकिन यह यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई। हादसे की खबर के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है और हर पल बच्चे की सलामती की दुआ कर रहा है। वहीं प्रशासन और पुलिस की टीमें भी दिन-रात उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top