Haryana

फरीदाबाद : रेलवे स्टेशन पर चला सर्च ऑपरेशन, संदिग्धों से पूछताछ कर ली तलाशी

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग करते पुलिस कर्मचारी।

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्यौहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सर्च आपरेशन चलाकर यात्रियों के सामान की जांच की। यह अभियान त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। ओल्ड रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी राजपाल ने अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्रियों के बैग, सूटकेस और अन्य सामानों की गहन जांच की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को समझाया कि वे यात्रा के दौरान किसी भी तरह का हथियार, ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध सामान साथ लेकर न चलें। चेकिंग के दौरान किसी भी यात्री के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि यह चेकिंग अभियान दिवाली, छठ पूजा और बिहार में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, क्योंकि इन अवसरों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और भीड़भाड़ के चलते सुरक्षा जोखिम भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर पुलिस कर्मी दिनभर सक्रिय रहेंगे और सुबह, दोपहर व शाम के समय नियमित रूप से जांच की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस टीम हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है। थाना प्रभारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें, ताकि किसी भी तरह की घटना को समय रहते रोका जा सकेगा

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top