
श्रीनगर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) इकाई एक आतंकवादी मामले में घाटी के चार जिलों में दस स्थानों पर तलाशी ले रही है।
अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) द्वारा कश्मीर घाटी के चार जिलों में 10 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल का पता लगाने के लिए तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सीआईके द्वारा गांदरबल में छह, बडगाम में दो और पुलवामा व श्रीनगर में एक-एक जगह तलाशी ली जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
