

रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सतकौड़ी नगर स्थित जेवर दुकान में गोली चलाने वाले की तलाश पांच राज्यों में हो रही है।
जिले की पुलिस ने नाकेबंदी कर जेसी ज्वेलर्स में डकैती और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधी भाग निकले। सबसे बड़ी परेशानी उन अपराधियों की पहचान को लेकर उत्पन्न हो रही है।
पुलिस ने झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के राज्यों की पुलिस से संपर्क साध रही है। बिहार के 50 पुलिस इंस्पेक्टर से बात हो चुकी है, लेकिन अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उस अपराधी को सबसे पहले ढूंढ रही है, जो बिना नकाब लगाए लाल कुर्ता पहनकर गोलियां चला रहा था। ऐसा लग रहा था कि उस गिरोह का सरगना वही है। उसके सहयोगियों ने हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उनका हुलिया भी नहीं निकल पाई है।
वारदात में शामिल मोटरसाइकिल नहीं हुआ ट्रेस
जेसी ज्वेलर्स में तांडव मचाकर भाग रहे आधा दर्जन अपराधियों ने खुद के अलावा मोटरसाइकिल की पहचान भी छुपा ली। पुलिस ने जितने भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, उसमें मोटरसाइकिल का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है। जेसी ज्वेलर्स के मालिक आशीष कुमार के दुकान और घर में भी काफी बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा है। जिस जगह पर अपराधियों की मोटरसाइकिल खड़ी थी, वह भी कैमरे के रेंज में था। लेकिन रोशनी ऐसी पड़ रही थी कि बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। इसके अलावा सड़क पर भागने के दौरान ब्रेक लाइट और इंडिकेटर का इस्तेमाल अपराधियों ने इस कदर किया कि सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल का नंबर स्पष्ट कैद नहीं हो
पाया। इससे मोटरसाइकिल ट्रेस नहीं किया जा सका।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
