
शिवसागर (असम), 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के दिखो नदी में दो छात्र डूबने के बाद से लापता हैं। दोनों छात्रों तलाश जारी है। घटना के चलते इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के सोरोकापार हाथीमूरिया इलाके के दो छात्र ईश्वारिक रंगन मेधी और पूर्व कश्यप दत्त नहाने के दौरान दिखो नदी के तेज बहाव में बह गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे दोनों छात्र की लगातार तलाश कर रही है।
अंतिम सूचना मिलने तक नदी में डूबे दोनों छात्रों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
