Haryana

झज्जर में अवैध रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने सर्च अभियान

झज्जर जिला में बांग्लादेशियों की तलाशी के लिए मुहिम चलाते पुलिसकर्मी।

झज्जर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रशासनिक जिला झज्जर में अनधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए झज्जर पुलिस ने रविवार को विशेष रूप से एक सर्च अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित करके ईंट भट्टों, झुग्गी झोपड़ियों, पोल्ट्री फार्म और अन्य स्थानों पर अनधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान झज्जर पुलिस टीम ने वहा पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली। करीब 2 महीने पहले चलाए गए अभियान से सामने आए 355 बांग्लादेशी नागरिकों को पहले ही उनके देश लौटाया जा चुका है। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान ऐसे लोगों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई और उनसे जरूरी पूछताछ की गई जो संदिग्ध नजर आए। अभियान जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है ताकि बाहर से आकर रह रहे लोगों की पहचान पुख्ता हो सके। इस दौरान की झोपड़िया में रहने वाले कई लोगों के दस्तावेज पुलिस में हासिल किया जिनकी जांच की जाएगी। अगर यह लोग बांग्लादेशी मिले तो उन्हें उनके देश भेजा जाएगा। इससे न केवल जिला में अवैध रूप से लोगों के रहने पर रोक लगेगी बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापस भेजने की प्रक्रिया पर कम करें। इससे पहले भी जिला झज्जर से 335 बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top