Jharkhand

झामुमो बेड़ो प्रखंड समिति के गठन को लेकर प्रस्तावित नामों पर मुहर

सम्मेलन में झामुमो के जिला संयोजक समेत अन्य

रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रांची जिला के बेड़ो प्रखंड समिति का गठन करने के लिए बुधवार को प्रखंड स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए नामों का चयन कर प्रस्तावित सूची तैयार की गई।

सम्मेलन में अध्यक्ष पद के लिए सत्येंद्र साहू और रवि टोप्पो, उपाध्यक्ष पद के लिए पानो उरांइन, दुबराज खान, संदीप उरांव और साखों उरांव, सचिव पद के लिए सहिंदर लकड़ा और इरफान अंसारी, सह सचिव पद के लिए अमित गोप, पीटर तिर्की और आशा खाखा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार साहू के नामों पर सहमति बनी।

सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता कर्मा उरांव सहित कई अन्य लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। जिला पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने बताया कि प्रस्तावित सूची को केंद्रीय कार्यालय को आगे की कार्रवाई करने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता है। हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं, विशेषकर मईंंया सम्मान योजना से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं और झामुमो की ओर आकर्षित हो रही हैं।

सम्मेलन में केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, सदस्य बीरू तिर्की, संध्या गुड़िया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, मुन्ना बड़ाइक, पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अंशु लकड़ा, महादेव मुंडा, भुनेश्वर साहू, जावेद अख्तर अंसारी, रवि गोप, सुषमा टोप्पो समेत बड़ी संख्या में प्रखंड और पंचायत स्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

——-

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top