
धौलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोटा बैराज से पानी की आवक के चलते धौलपुर जिले में चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी हो रही है। जलस्तर में बढोतरी होने से चंबल नदी किनारे बसे कई गाँवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। ऐसी विकट स्थिति में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने में जुटी हुई हैं। बुधवार को एसडीआएफ की टीम ने धौलपुर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव भमरोली में पानी आने एवं रास्ता बंद होने पर गाँव के एक असाध्य बीमारी कैंसर से पीड़ित कालीचरण उर्फ करुआ को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। ऐसे ही पानी से रास्ता अवरुद्व होने पर 06 अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
