Uttrakhand

हरेला पर्व पर एसडीआरएफ ने चलाया वृहद पौधरोपण अभियान

पौधरोपण अभियान में शामिल एसडीआरएफ परिवार।

देहरादून, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पारंपरिक लोक पर्व हरेला के अवसर पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट व प्रदेश में स्थापित विभिन्न पोस्टों पर पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ वृहद पौधरोपण अभियान का आयोजित किया गया।

कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभियान में अधिकारियों, जवानों व उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रुद्राक्ष, आँवला, जामुन, अशोक, आम, पिलखन, जैसे छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

इस पहल के माध्यम से राज्य की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जनसामान्य तक पहुँचाया गया। उत्तराखंड की लोकपरंपराओं में प्रकृति के संरक्षण की भावना सदैव रही है और एसडीआरएफ इस भावना को अपनाते हुए निरंतर पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन करती आ रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top