Uttrakhand

एसडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे 13 कांवड़ियों को बचाया

डूबते को बचाने वाली एचडीआरएफ टीम

हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेला में रविवार को कांगड़ा घाट एवं प्रेम नगर घाट पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड की डीप डाइविंग टीमों द्वारा गंगा नदी में डूब रहे कुल 13 श्रद्धाल कांवड़ियों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

एसडीआरएफ के कावड़ मेला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया टीमों ने त्वरित व साहसिक कार्रवाई करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर संभावित बड़ी दुर्घटनाओं को समय रहते टाल दिया गया।

रेस्क्यू किए गए श्रद्धालुओं का विवरण:

1. इशांत पुत्र हरपाल सिंह (18 वर्ष), अम्बाला, हरियाणा

2. शेर सिंह पुत्र कालीचरण (14 वर्ष), सोनीपत, हरियाणा

3. सत्यम पुत्र मनरिका (19 वर्ष), नोएडा, उत्तर प्रदेश

4. वंश पुत्र मनोज (20 वर्ष), अम्बाला, हरियाणा

5. आकाश पुत्र हाकिम (19 वर्ष), फरीदाबाद, हरियाणा

6. शंभू पुत्र मोहन सिंह (20 वर्ष), सागरपुर, दिल्ली

7. नितिन पुत्र अवतार सिंह (18 वर्ष), फरीदाबाद, हरियाणा

8. विजय पुत्र रामकिशोर (19 वर्ष), ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश

9. आशीष पुत्र पवन (25 वर्ष), गुरुग्राम, हरियाणा

10. सारथी वर्मा पुत्र राहुल वर्मा (11 वर्ष), मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

11. अमित पुत्र राकेश (17 वर्ष), मेरठ, उत्तर प्रदेश

12. सोनू पुत्र सत्यप्रकाश (18 वर्ष), मेरठ, उत्तर प्रदेश

13. रोहित पुत्र मांगेराम (16 वर्ष), गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

कांगड़ा घाट पर तैनात एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक पंकज खरोला, सहायक उपनिरीक्षक प्रविंद्र धस्माना, मुख्य आरक्षी विजय, आरक्षी नीतेश, अनिल, सुरेश, मालसी कविंद्र, प्रकाश, शिवम् तथा प्रेम नगर घाट पर तैनात रेस्क्यू टीम में एपीसी दीपक मेहता, मुख्य आरक्षी कपिल कुमार, आरक्षी नवीन बिष्ट, होमगार्ड अंकित शर्मा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top