Uttrakhand

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर तीन युवकों को सुरक्षित निकाला

एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करती हुई

पौड़ी गढ़वाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) सोमवार को सुबह से हो रही बारिश में दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी के किनारे तीन युवक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते युवकों को सुरक्षित निकाला।

एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी किनारे तीन युवकों के फंसने की सूचना मिल भी। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया कि टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

टीम ने रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए तीनों युवाओं को सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। टीम में अपर उप निरीक्षक प्रेमप्रकाश, मुख्य आरक्षी महावीर सिंह, आरक्षी मुकेश रावत, अजीत सिंह, रमेश रावत, हिमांशु, संदीप रतूड़ी, नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top