Uttar Pradesh

एसडीआरएफ जवानों व अधिकारियों का यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में निरीक्षण,माक ड्रिल की तैयारियां

अधिकारी के साथ मॉक ड्रिल की तैयारी करती टीम

जालौन, 22 जून (Udaipur Kiran) । कालपी तहसील में भीषण बारिश तथा नदियों की बाढ़ से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम के जवानों के द्वारा यमुना नदी के तटवर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर माक ड्रिल की योजना बनाई गई।

विदित हो कि यमुना नदी की बाढ़ की वजह से पिछले कई सालों से कालपी के कई मोहल्ले तथा गांव जलमग्न हो जाते हैं। नागरिकों को बाढ़ से बचाव के लिए जागरुक करने के लिए प्रशासन के द्वारा का इंतजाम किए जा रहे हैं। रविवार की दोपहर को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, कोतवाली इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, नगर पालिका कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला आदि अधिकारियों ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम के जवानों के साथ कालपी नगर के यमुना नदी के किनारे किला घाट, पीला घाट, बाई घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने रविवार को बताया कि निरीक्षण करने का उद्देश्य एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकट भविष्य में नागरिकों को रेक्स्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के किनारे बने पीला घाट तथा बाई घाट के बीच एसडीआरएफ की टीम के जवानों के द्वारा मॉक ड्रिल कराकर बरसात तथा बाढ़ से बचाव करने के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 जून को प्रस्तावित है। माक ड्रिल कार्यक्रम में जनपद स्तरीय उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि माक ड्रिल को लेकर तैयारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top