Jammu & Kashmir

जम्मू में एसडीआरएफ ने एयरफोर्स कर्मियों के लिए छह दिवसीय आपदा प्रबंधन कोर्स कराया संपन्न

जम्मू में एसडीआरएफ ने एयरफोर्स कर्मियों के लिए छह दिवसीय आपदा प्रबंधन कोर्स कराया संपन्न

जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की दूसरी बटालियन ने 23वीं विंग एयरफोर्स स्टेशन, जम्मू के कर्मियों के लिए छह दिवसीय बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में 32 एयर वॉरियर्स ने हिस्सा लिया। कोर्स का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण करना था। इसमें सैद्धांतिक सत्रों के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास भी शामिल रहे। प्रशिक्षण के दौरान जीवन रक्षक तकनीकों और आपदा प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल सिखाए गए ताकि प्रतिभागी किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।

कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन समारोह एसडीआरएफ और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इनमें एसडीआरएफ दूसरी बटालियन के कमांडेंट, आईपीएस अधिकारी जाहिद मनहास, ग्रुप कैप्टन जे.एस. सूदन और ग्रुप कैप्टन अंब्रेश पंडित शामिल थे। समापन अवसर पर अपने संबोधन में जाहिद मनहास ने कहा कि बदलते समय में जटिल और बार-बार होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी की जरूरत और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, हम ऐसे सहयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कोर्स से प्राप्त ज्ञान और कौशल हमारे एयर वॉरियर्स को महत्वपूर्ण परिस्थितियों में निर्णायक और दक्षतापूर्वक कार्य करने में सक्षम बनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top