Jharkhand

एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने की बिजुलिया छठ घाट की सफाई

सफाई करते अधिकारी

रामगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महापर्व छठ को लेकर पूजा समिति व्रतियों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है। पुलिस प्रशासन भी छठ व्रतियों की सेवा में पीछे नहीं है। रविवार को रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बिजुलिया तालाब छठ घाट पहुंचे। यहां सभी लोगों ने मिलकर घाट की सफाई की। इस दौरान एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि महापर्व छठ में व्रती तीन दिनों तक निर्जला उपवास कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

उन्होंने कहा कि शुद्धता, पवित्रता और भारतीय संस्कृति से मनाया जाने वाला यह पर्व बेहद सफाई के लिए भी जाना जाता है। न सिर्फ रास्तों में बल्कि घाटों पर भी शुद्धता और सफाई देखने को मिलती है। बिजुलिया तालाब की सफाई के बाद यहां घाटों की सफाई भी हुई थी। रविवार को पुलिस पदाधिकारियों ने व्रतियों की सेवा भी समय देने का निर्णय भी लिया था। इसलिए वे घाटों को धोकर व्रतियों के लिए तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर सार्जेंट मेजर मंटू यादव, सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार, दीपक रजक, बीरबल हेंब्रम, सुरेश उरांव, मुंशी मनीष यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top