Jharkhand

एसडीओ ने किया बुढ़मू प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान एसडीएम उत्कर्ष कुमार समेत अन्य

रांची, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को बुढ़मू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कार्यालय में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी।

निरीक्षण के बाद एसडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और मनरेगा के तहत संचालित विकासा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य स्थलों पर मौजूद कर्मियों से बातचीत कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

उत्कर्ष कुमार ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपेक्षा किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील रहें और योजनाओं को ज़मीन पर साकार रूप देने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने व्यवस्था की गुणवत्ता और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही और जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से भी बात की।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top