Haryana

सोनीपत में एसडीएम ने लिया यमुना तटबंधों का जायजा

सोनीपत: एसडीएम प्रवेश कादियान अधिकारियेंा से जानकारी लेते हुए

सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे

पानी के कारण गन्नौर के बेगा घाट पर एसडीएम प्रवेश कादियान ने बुधवार को पबनेरा घाट यमुना तटबंधों और खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने

किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दिए।

पबनेरा घाट के किसानों ने बताया

कि पानी के तेज बहाव से जमीन कट रही है और खेतों की मिट्टी बह रही है।

इस पर एसडीएम

ने सिंचाई विभाग को तुरंत तटबंध को मजबूत करने और भूमि कटाव रोकने की व्यवस्था करने

के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में

संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बेगा

घाट और अन्य ठोकरों की जांच की, जो सुरक्षित पाई गईं। गांव बड़ी में खेतों में जलभराव

और दातौली गांव में तालाब ओवरफ्लो की स्थिति पर अधिकारियों को तत्काल पानी निकालने

की व्यवस्था करने को कहा गया।

उन्होंने सरपंचों को निर्देश दिए कि वे गांवों में ठीकरी

पहरा लगाएं और मुनादी के जरिए लोगों को पानी की स्थिति से जागरूक करें। हथिनीकुंड बैराज से सोमवार तक

7.15 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, जिससे बेगा घाट और आसपास के खादर क्षेत्र में

चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब जलस्तर स्थिर है और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। किसानों

ने राहत की सांस ली है, लेकिन फसल डूबने का खतरा अभी भी बना हुआ है। एसडीएम कादियान

ने कहा कि यमुना तटबंध सुरक्षित हैं, सिंचाई विभाग और प्रशासनिक टीमें 24 घंटे निगरानी

कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नदी किनारे न जाएं और सावधानी बरतें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top