HimachalPradesh

एसडीएम पालमपुर ने शहीदों की प्रतिमाओं के रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं के दिये निर्देश

बैठक के दौरान एसडीएम और अन्य।

धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम पालमपुर क्षेत्र में स्थापित वीर शहीदों की प्रतिमाओं के रखरखाव तथा महत्वपूर्ण अवसरों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की। बैठक में सौरभ वन विहार स्थित कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा (जो कि वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती है) सहित नगर निगम पालमपुर के अंतर्गत आने वाली कैप्टन विक्रम बत्रा, मेजर सुधीर वालिया, मेजर सोमनाथ शर्मा व अन्य वीर शहीदों की प्रतिमाओं के रखरखाव, उनकी जयंती एवं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के प्रबंधों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

एसडीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग शहीदों की प्रतिमाओं की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें तथा जयंती एवं शहादत दिवस जैसे अवसरों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रबंध समय रहते करें। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर साफ-सफाई, पुष्पांजलि तथा जन सुविधा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top