Jammu & Kashmir

जम्मू में परवेज अहमद हत्याकांड मामले में एसडीएम ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर नागरिकों से चल रही जाँच में सहयोग मांगा

जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू के निकी तवी इलाके के आदिवासी युवक परवेज़ अहमद की हत्या में पारदर्शिता और न्याय की बढ़ती माँग के बीच सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दक्षिण ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर नागरिकों से चल रही जाँच में सहयोग माँगा।

इस नोटिस में लोगों से स्वेच्छा से कोई भी प्रासंगिक जानकारी, प्रत्यक्षदर्शी बयान, वीडियो फुटेज या अन्य सबूत लेकर आने का आग्रह किया गया है जो परवेज़ अहमद की मौत की जाँच में मददगार हो सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि एसडीएम जिन्हें एक स्वतंत्र जाँच का काम सौंपा गया है, 4 अगस्त तक बयान दर्ज करेंगे।

युवक की मौत में कानून प्रवर्तन अधिकारियों की संलिप्तता की खबरों के बाद इस मामले ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है जबकि समानांतर और गहन जाँच के लिए एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

अधिकारियों ने जनता से इस दुखद घटना से जुड़े तथ्यों को उजागर करने के लिए जाँच प्रक्रिया में सहयोग करने का आग्रह किया है। दक्षिण जम्मू के एसडीएम सार्वजनिक बयान और सामग्री एकत्र करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top