Haryana

जींद : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पूछताछ करते हुए एसडीएम सत्यवान मान।

जींद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल अधिकारी सत्यवान मान ने मंगलवार को जींद जंक्शन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। एसडीएम ने विद्यालय की सभी मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, शिक्षण वातावरण तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।

प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र जागलान ने अवगत कराया कि विद्यालय का समय दोपहर पौने एक बजे से शाम पांच बज कर पंद्रह मिनट तक निर्धारित है। वर्तमान में विद्यालय की प्राथमिक शाखा में 239 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनमें से 216 विद्यार्थी इस दिन उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नौ शिक्षक कार्यरत हैं जबकि एक पद रिक्त पाया गया। एसडीएम सत्यवान मान ने शौचालयों, पेयजल, बिजली व्यवस्था, विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा, स्वच्छता तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन का स्वाद लेकर मिड-डे मील की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया।

विद्यालय में मिड-डे मील का वितरण दोपहर तीन बजे किया जाता है। इस संदर्भ में उन्होंने भोजन वितरण का समय दोपहर अढ़ाई बजे करने का सुझाव दिया, ताकि विद्यार्थी ताजगी के साथ अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रख सकें। एसडीएम ने विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिए कि प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की प्रतिभा राष्ट्र की पूंजी है। अत: उसका सर्वश्रेष्ठ विकास सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top