Jharkhand

धुर्वा बस स्टैंड में एसडीएम ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

पंडाल का उद्घाटन करते एसडीएम समेत अन्य

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के धुर्वा बस स्टैंड स्थित भव्य दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सोमवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार एवं समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर पंडाल का उद्घाटन किया, जिसके बाद पूरे परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल छा गया।

मौके पर समिति के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य, गणमान्य लोग तथा आसपास के क्षेत्रों से आए सैंकड़ों महिला-पुरुष भक्तगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top