Jammu & Kashmir

एसडीएम हीरानगर ने मिशन युवा के अंतर्गत बीएचडी बैठक की अध्यक्षता की

SDM Hiranagar chaired the BHD meeting under Mission Yuva.

कठुआ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल हीरानगर में मिशन युवा योजना के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह जेकेएएस की अध्यक्षता में बिजनेस हेल्प डेस्क की एक बैठक हुई।

बैठक में बीएचडी के सदस्यों, जेके बैंक के प्रबंधकों, उद्यमियों, नए आवेदकों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। नैनो श्रेणी के अंतर्गत बीएचडी स्तर पर लंबित सभी आवेदनों की जाँच की गई और समिति के सदस्यों द्वारा आवेदकों की सहायता की गई। बैठक के दौरान कुल 29 आवेदनों की जाँच की गई। योजनाओं के अंतर्गत आगे की प्रक्रिया के लिए मामलों को एसडीबीयू को भेजा जाएगा। एसडीएम ने मौजूदा उद्यमियों के मुद्दों पर भी चर्चा की और उन्हें उनकी व्यावसायिक इकाइयों की सफलता के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top