
नागदा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में गत दिनों दूषित पानी शहर में सप्लाय करने पर एसडीएम न्यायालय में न्यूसेस का प्रकरण दायर हुआ। इस मामले में सीएमओ पीके सुमन को शुक्रवार कों एसडीएम रंजना पाटीदार ने अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।
न्यायलय में यह कार्रवाई जनअधिकार मंच के नेता अभय चौपड़ा ने की है।
प्रस्तुत प्रकरण के मुताबिक शहर मे गत दिनों दूषित पानी का सप्लाय किया गया। जिसके कारण जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा। बीमारियां फैलने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में जिम्मेदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 में प्रकरण दर्ज करने की दरकार की गई है।
मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए संबधित अधिकारी सीएमओं को नोटिस जारी कर दिया है। न्यायलय में अभय चौपड़ा की और से वरिष्ठ अभिभाषक एसके साहूने पैरवी की।
इस मामले में एसडीएम पाटीदार ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है। इसी प्रकार से वरिष्ठ अभिभाषक एसके साहू ने हिंदुस्तान समाचार संवाददाता से बातचीत में बताया शहर मे प्रदूषित पानी सप्लाय करने पर एसडीएम न्यायलय में न्यूसेस का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। यह मामला अभय चौपड़ा ने जनता के स्वास्थ्य को लेकर उठाया है। इस प्रकरण में सीएमओं को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रकरण में पैरवी के लिए पावर मैंने पेश किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
