Uttrakhand

सोलानी नदी के तटबंधों का एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

तटबंध का निरीक्षण करते हुए

-कमजोर तटबंधों की मरम्मत को लेकर सिंचाई विभाग को दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार, 27 जून (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम की आहट के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है। लक्सर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ सोलानी नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आलमपुर, हस्तमोली और ढाड्डेकी गांवों में तटबंधों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

एसडीएम ने उन सभी स्थानों को चिन्हित कराया, जहां तटबंध कमजोर हैं या जहां संभावित कटाव का खतरा है। उन्होंने मौके पर ही सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जरूरी सुरक्षात्मक कार्य युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं।

एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि सोलानी नदी किनारे बसे गांवों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। तटबंधों की मजबूती में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी मरम्मत कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को मानसून के दौरान किसी भी संकट का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित स्थानीय राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी एसडीएम के सामने अपने सुझाव और समस्याएं रखीं, जिन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई।

प्रशासन के इस निरीक्षण अभियान से तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में राहत और विश्वास की भावना देखने को मिली। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि निर्देशों के अनुसार कार्य कितनी तेजी से जमीन पर उतरता है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top