Jammu & Kashmir

जन शिकायत निवारण शिविर में एसडीएम बनी ने कई मुद्दों को सुलझाया

SDM Bani resolved many issues in public grievance redressal camp

कठुआ 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसडीएम बनी संदीप कुमार शर्मा और तहसीलदार बनी प्रद्युम अत्री ने गांव डग्गर का दौरा किया और जन शिकायत निवारण शिविर लगाया।

शिविर के दौरान एसडीएम ने हाई स्कूल डग्गर स्कूल भवन के लंबित विवाद को सुलझाया और संबंधित एजेंसी को स्कूल के कमरों के निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को परेशानी न हो। इस अवसर पर एसडीएम बनी और तहसीलदार बनी ने राजस्व से संबंधित मुद्दों को मौके पर ही सुलझाया और लोगों को राजस्व से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया। इस दौरान एसडीएम ने विभिन्न मुद्दों के बारे में विभिन्न व्यक्तियों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा पूर्व सरपंच ढग्गर अमीर चंद, नायब तहसीलदार डुग्गन, एई पीडब्ल्यूडी करतार सिंह, प्रभारी मुख्याध्यापक एचएस डग्गर भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top