HimachalPradesh

एसडीएम बैजनाथ ने एसएसबी जवान दिवंगत रमेश कपूर के परिवाजनों को दी सांत्वना

धर्मशाला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत धरेड़ गांव के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में एएसआई पद पर तैनात रहे जवान रमेश कपूर के निधन पर एसडीएम ने वीरवार को उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने उनके आवास में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर परिजनों को सांत्वना दी। उनके अलावा डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हृदय गति रुकने से हुए जवान रमेश कपूर का निधन हो गया था।

एसडीएम संकल्प गौतम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि रमेश कपूर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को समाज व देश हमेशा याद रखेगा।

इस मौके पर उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने भी परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि रमेश कपूर एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी थे, जिन्होंने हमेशा ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है, और भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि रमेश कपूर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात थे, जहां उनका निधन हुआ। रमेश कपूर अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top