Jammu & Kashmir

झिडी मेले में नहीं लगेंगे आपत्तिजनक पोस्टर या स्टॉल, एसडीएम ने दिया आश्वासन

झिडी मेले में नहीं लगेंगे आपत्तिजनक पोस्टर या स्टॉल, एसडीएम ने दिया आश्वासन

जम्मू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी बाबा जीतो झिडी मेले के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी आपत्तिजनक पोस्टर या स्टॉल को रोकने के उद्देश्य से शहीद किसान बाबा जीतो संघर्ष समिति के सदस्यों ने वीरवार को झिडी का दौरा किया और मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद समिति ने अपने अध्यक्ष प्रताप सिंह जम्वाल के नेतृत्व में एसडीएम मांडल मड़, पल्लवी मिश्रा से भेंट की और मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले वर्ष मेले में जल परी नामक एक स्टॉल पर महिलाओं के बारे में अशोभनीय और आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे जिनका जनता ने विरोध किया था। समिति ने कहा कि उस समय प्रशासन ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जिससे हमें स्वयं ही उन पोस्टरों को हटाना पड़ा। सदस्यों ने माँग की कि इस वर्ष ऐसे किसी भी स्टॉल या पोस्टर की अनुमति न दी जाए जो हिंदू धार्मिक भावनाओं या डोगरा संस्कृति का अपमान कर सके। साथ ही समिति ने आग्रह किया कि मेले के उद्घाटन समारोह में डोगरी कलाकारों को आमंत्रित किया जाए ताकि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।

एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने समिति को आश्वस्त किया कि इस बार झिडी मेला बड़े पैमाने पर और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुँचाने वाली कोई गतिविधि या सामग्री नहीं होगी। अश्लील पोस्टर या आपत्तिजनक स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उद्घाटन समारोह में केवल डोगरी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि डोगरा संस्कृति को प्रोत्साहन मिले।

इस प्रतिनिधिमंडल में अरुण सी.के., दीपक राज पांडे, दीपन, रवि तंगोत्रा, कपिल महारा, नीरज सिंह लंगेह, परम ज्योति और आकाश कौल सहित कई सदस्य शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top