HimachalPradesh

हरोली के दामाद बनेंगे एसडीएम अंब, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी से होगी शादी

एसडीएम अंब।

ऊना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) हरियाणा के एक साधारण परिवार के युवा आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के दामाद बनेंगे। मौजूदा समय में वर्ष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा एसडीएम अंब के पद पर कार्यरत हैं। वह जल्द ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात डा. आस्था अग्निहोत्री के साथपरिणय-सूत्रमें बंधेंगे। रविवार को सचिन शर्मा की विधिवत रूप से डा. आस्था अग्निहोत्री के साथ सगाई संपन्न हुई है। सगाई समारोह में सगे-संबंधी वघनिष्ठ मित्र ही शरीक हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बाइस नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ विवाह की रस्में अदा होंगी। युवा आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखते हैं और एक साधारण परिवार से आतेहैं। इनके पिता हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत हुए हैं। सचिन शर्मा की तीन बहनें और एक भाई है। सचिन शर्मा अपने परिवार में सबसे छोटे हैं।

सचिन शर्मा ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उसके बाद देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस में स्थान पाया है। वर्ष 2022 के बैच के अधिकारी को हिमाचल कैडर मिला है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की भी डा.आस्था अग्निहोत्री के रूप में एक ही संतान है।

गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने से पहले डा. आस्था अग्निहोत्री शनिवार को ही अपने पिता के साथ मां चिंतपूर्णी का आर्शीवाद लेने पहुंची थी और रविवार को उनकी सगाई संपन्न हुई है।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top