HimachalPradesh

दुष्कर्म के आरोपी एसडीएम ने हाईकोर्ट में लगाई अंतरिम जमानत की अर्जी, सुनवाई आज

शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोपों से घिरे ऊना के एसडीएम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फरार चल रहे आरोपी ने अंतरिम अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, जिस पर आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस मामले में वीरवार को न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की अदालत में हुई सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

एफआईआर की प्रति का अवलोकन करते हुए अदालत ने पाया कि आरोपी एसडीएम पर 10 अगस्त को पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोप के अनुसार पीड़िता के रोने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद 20 अगस्त को आरोपी ने उसे एक विश्राम गृह में बुलाया, जहां उसने दोबारा दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों को अविश्वसनीय मानने का कोई कारण नहीं है। अदालत ने सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले का हवाला भी दिया, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि दुष्कर्म जैसे मामलों में अग्रिम जमानत नहीं दी जानी चाहिए। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने फिलहाल आरोपी एसडीएम को अंतरिम अग्रिम जमानत नहीं दी।

गौरतलब है कि ऊना जिला में तैनात एक एसडीएम पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि एसडीएम ने न केवल जबरन संबंध बनाए, बल्कि उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मामला सामने आने के बाद से आरोपी एसडीएम फरार है और पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। आरोपी वर्ष 2017 का एचएएस टॉपर रह चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top