RAJASTHAN

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर चिकित्सा संस्थानों में हुई हेपेटाइटिस रोग की स्क्रीनिंग

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर चिकित्सा संस्थानों में हुई हेपेटाइटिस रोग की स्क्रीनिंग

जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला जयपुर द्वितीय में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही आमजन की स्क्रीनिंग के साथ ही हेपेटाइटिस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि हेपेटाइटिस रोग के प्रति जनजागरूकता हेतु प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सोमवार को जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को हेपेटाइटिस रोग के विषय में जागरूक किया गया।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर चिकित्सा संस्थानों में रोगियों व उनके परिजनों को हेपेटाइटिस रोग की स्क्रीनिंग के साथ ही रोग से बचाव, लक्षण और उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही चिकित्साकर्मियों व आमजन को हेपेटाइटिस के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान पॉजिटिव पाए गए हेपेटाइटिस बी व सी मरीजों के वायरल लोड की जांच उप जिला अस्पताल, दूदू में प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन द्वारा टूनाट मशीन द्वारा प्रारंभ करवा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top