लखनऊ, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में शनिवार को चेन स्नेचरों को पीछा करने के दौरान स्कूटी फिसलने से स्कूटी सवार युवक मौत हो गई है।
गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूटी सवार युवक की पहचान अतुल जैन के रूप में हुई है। परिजनों से पता चला है कि रोजाना की तरह अतुल जैन स्कूटी से जिम जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए अतुल ने उनके पीछे अपनी स्कूटी दौड़ा दी। कुछ ही दूर पर तेज रफ्तार स्कूटी फिसलकर गई और हादसे में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
थानेदार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
