Uttar Pradesh

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर

मथुरा, 29 जून (Udaipur Kiran) । थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार काे स्कूटी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भरतपुर गेट क्षेत्र स्थित खारी कुंआ निवासी जाकिर (54) पुत्र रियाजुद्दीन रविवार सुबह सात बजे अपनी पत्नी सितारा (50) के साथ स्कूटी पर सवार होकर कोसी की ओर जा रहे थे। तभी जैंत थाना क्षेत्र अन्तर्गत लावली ढाबे के सामने उनके स्कूटी में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। कुछ देर बाद तड़पने के बाद जाकिर की मौत हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पर पहुंची जैंत पुलिस ने घायल सितारा को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्रक को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। मृतक जाकिर के पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में खारीकुआं भरतपुर गेट दरेशी रोड के लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top