Uttrakhand

कैंची धाम के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

नैनीताल, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल के भवाली-कैंची धाम के बीच अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में स्कूटी और गैस से भरे ट्रक की टक्कर में हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चला रहा एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय निशांत बोरा पुत्र शेर सिंह, निवासी छड़ायल हल्द्वानी व 30 वर्षीय कमल भट्ट पुत्र गोकुलानंद निवासी हल्द्वानी दिल्ली में नौकरी करते थे। दोनों देर रात्रि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर स्कूटी से लौट रहे थे। निशांत को रविवार रात्रि ही दिल्ली वापस जाना था।

बताया जा रहा है कि गैस की गाड़ी से आगे निकलने के प्रयास में स्कूटी सवारों के साथ दुर्घटना हो गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को टैक्सी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया, जहां डॉ. जलीश अंसारी ने निशांत को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल कमल भट्ट का उपचार किया जा रहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। आज पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top