Uttrakhand

भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के वैज्ञानिकों ने किया भीमगोड़ा भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान

हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भीमगोड़ा क्षेत्र में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के उचित प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आज उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के भूवैज्ञानिक टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे भूस्खलन के उचित प्रबंधन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीनियर भूवैज्ञानिक डॉ रुचिका टंडन ने बताया कि भीमगोड़ा क्षेत्र के मेजर भूगर्भीय समस्या है। यह रॉक मड स्टोन का पहाड़ है, जो बहुत कमजोर है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टोन का परीक्षण कराया जायेगा, परीक्षण उपरांत ही भूस्खलन क्षेत्र के उचित प्रबंधन के लिए व्यवस्था कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी तथा इस संबंध में जो भी ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जाएगा उसके लिए वन विभाग, रेलवे, लोक निर्माण विभाग एव आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान भूवैज्ञानिक डॉ रघुबीर, उप निर्देशक राजाजी पार्क अजेय नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि गणेश जोशी, सुनील कुमार एवं रेंजर वीरेंद्र तिवारी, चौकी इंचार्ज हरकी पौड़ी संजीत कंडारी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top