
मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में बुधवार को भारतीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी के सहयोग से पार्थेनियम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. एमके सिंह, प्रो. चंद्रभूषण, डॉ. आरएस मीना, डॉ. निखिल कुमार सिंह, डॉ. सुधीर कुमार राजपूत सहित शोधार्थियों तथा बी.एससी. कृषि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिकों और छात्रों ने परिसर स्थित खेतों से पार्थेनियम उखाड़कर सफाई अभियान चलाया। साथ ही ग्रामीणों व विद्यार्थियों को इस खरपतवार से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
वक्ताओं ने बताया कि पार्थेनियम एक अत्यंत हानिकारक खरपतवार है, जो न केवल फसलों की उपज को प्रभावित करता है बल्कि मानव एवं पशुओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इससे एलर्जी, त्वचा रोग और श्वसन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने संदेश दिया कि पार्थेनियम की समय रहते पहचान कर उसे नष्ट करना आवश्यक है, ताकि फसल उत्पादन और जनस्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
