नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह भी 45 से अधिक स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम विस्फोट की धमकियां मिलीं। इस घटना से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में दहशत फैल गई।
दिल्ली पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें विभिन्न स्कूलों में रवाना कर दी गईं। सुरक्षा एजेंसियों ने कई स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह इस सप्ताह का चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन हर बार जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
बम धमकी पाने वाले स्कूलों की सूची कुछ इस प्रकार है
दक्षिण दिल्ली: समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस मथुरा रोड, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (साकेत), द इंडियन स्कूल, मदर डे स्कूल (तिलक लेन)।पश्चिमी दिल्ली: ड्वारका इंटरनेशनल स्कूल, मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल, आधुनिक इंटरनेशनल स्कूल, ला पेटिटे मोंटेसरी, डून पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार), जीडी गोयंका स्कूल।
रोहिणी: एमआरजी स्कूल (सेक्टर 3), डीपीएस (सेक्टर 24), हेरिटेज स्कूल (सेक्टर 24), अबिनव पब्लिक स्कूल (सेक्टर 3), दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (सेक्टर 9), सॉवरेन पब्लिक स्कूल।
उत्तर दिल्ली: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (राज निवास मार्ग), नॉर्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल (शालीमार बाग), कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल (अशोक विहार)।
पूर्वी दिल्ली: भारती पब्लिक स्कूल (स्वस्थ्य विहार)।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली: हमदर्द पब्लिक स्कूल (संगम विहार), डीपीएस (आरके पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश, वसंत विहार), जूनियर दिल्ली स्कूल। इसके अलावा फेथ अकैडमी (प्रसाद नगर), दिल्ली जैन पब्लिक स्कूल (पालम), प्रूडेंस स्कूल, मिरा नर्सरी स्कूल (जनकपुरी), कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल (राजौरी गार्डन), दिल्ली सिटी स्कूल (बवाना), बिग फेदर इंटरनेशनल स्कूल, द ब्रिटिश स्कूल (चाणक्यपुरी) शामिल है।
वहीं पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित स्कूलों में तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्तों ने परिसर की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक 25 से ज्यादा स्कूलों की तलाशी ली गई। जिनमें पुलिस को कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
