
झज्जर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । झज्जर-रोहतक मार्ग पर शुक्रवार काे अनियंत्रित हुई स्कूल वैन का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में एक स्कूल विद्यार्थी की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। वैन में 11 बच्चे सवार थे। वैन बिरधाना और गुढा गांव के बीच दुर्घटना की शिकार हुई।
एसएफएस स्कूल बिरधाना की वैन शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को झज्जर में उनके घर छोड़ने जा रही थी। हादसे में एक मासूम छात्र हितांश सिंगला निवासी झज्जर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य छात्र घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल झज्जर में भर्ती कराया गया। यह हादसा होने से अभिभावकों में भारी रोष देखने को मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि वैन की हालत काफी समय से जर्जर थी और इस संबंध में कई बार स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया गया था। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही सामने आई है। वैन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। छात्र हितांश की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का आना जारी है। वहीं, कई संगठनों ने निजी स्कूलों की लापरवाह परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला भी नागरिक अस्पताल पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। जिला सिविल सर्जन ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है जबकि यह कन्या घायल हुआ है उसका एक लिए अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि वह खुद इस पूरी स्थिति का जायजा ले रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
