
सोनीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के नरेला-सोनीपत मार्ग पर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने लिटिल एंजेल स्कूल की वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन पलट गई और करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे 6 स्कूली बच्चे और वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बहालगढ़ रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के नरेला से स्कूली
बच्चों को लेकर वैन सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल जा रही थी। वैन जैसे ही यूनिवर्सिटी
के गेट नंबर दो के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने अचानक यू-टर्न
लिया और वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन पलटी और ड्राइवर साइड से घिसटते
हुए रुक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन
में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन को
सीधा कर बच्चों व चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की पसलियां टूट गई
हैं।
घायलों में नरेला के गौतम कॉलोनी की 10 वर्षीय आशवी को सिर
में गंभीर चोट लगी है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में गौतम
नगर का अनिक (10), बरोटा निवासी मधुर (16), आरव, नित्या (4) और जदित्या (9) शामिल
हैं।
परिजनों ने बताया कि यह वैन स्कूल की नहीं थी बल्कि उन्होंने
निजी रूप से बच्चों के लिए लगवाई थी। उन्होंने क्रेटा चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग
की है।
वहीं, स्थानीय नेता महेश बैनीवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों
का हाल जाना और बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
है और प्रशासन को जवाबदेह बनाना चाहिए।
भाजपा नेता सतीश छिल्लर ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण
बताते हुए कहा कि आरोपित के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।
सेक्टर 27 थाना पुलिस
मामले की जांच कर रही है और क्रेटा कार के चालक की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
