
सोनीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
के गांव जुआं में 14 वर्षीय छात्र पर तीन नाबालिगों ने चाकू और सुए से हमला कर गंभीर
रूप से घायल कर दिया।हमलावर काबू कर लिए गए हैं। आठवीं कक्षा का छात्र हिमांशु शनिवार सुबह रोजाना की तरह स्कूल
गया था। दोपहर में छुट्टी के बाद उसी स्कूल के तीन दसवीं के छात्र बाइक पर पहुंचे और
जबरन हिमांशु को नहर किनारे ले गए। वहां तीनों ने चाकू व बर्फ तोड़ने वाले सुए से उसके
पेट, कमर और गर्दन पर कई वार किए तथा अधमरा छोड़कर फरार हो गए।
घायल
हिमांशु ने राहगीर की मदद से घर पर फोन करवाया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे
और उसे खून से लथपथ हालत में बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी
हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने शरीर पर नौ धारदार घाव दर्ज किए हैं और रिपोर्ट
में लिखा है कि चोटें जीवन के लिए खतरा है। सूचना
मिलते ही थाना मोहाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने खून से सना चाकू, सुआ
और मिट्टी कब्जे में लेकर सील किया। घटनास्थल का नक्शा व वीडियो रिकॉर्डिंग ई-साक्ष्य
एप पर अपलोड की गई। चिकित्सक ने बताया कि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिजन
ने लिखित शिकायत दी जिस पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकिशन को
सौंप दी।
पुलिस
ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मधुबन बाल सुधार गृह भेज दिया। प्रारंभिक जांच में
विवाद का कारण आपसी रंजिश या किसी लड़की से जुड़ा बताया जा रहा है, जबकि परिजनों ने
इस बात से इनकार किया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने बालक
पर हमले की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने एहतियात
के तौर पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
