स्कूल हेडमास्टर पर जबरन बिजली ठीक करवाने का आरोप
पलवल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव पहाड़पुर के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र को 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया। आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर और एक अन्य अध्यापक ने छात्र को जबरन प्लास पकड़ाकर सीढ़ी पर चढ़ा दिया था ताकि वह बिजली का तार जोड़ सके। हादसे में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया।
छात्र के पिता असलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रिहान रोज की तरह 18 अक्टूबर को स्कूल गया था। हेडमास्टर साहुन ने उसे क्लास से बुलाया और स्कूल गेट पर ले गए, जहां अध्यापक राजेश पहले से सीढ़ी लेकर खड़ा था। दोनों ने रिहान को प्लास पकड़ाकर बिजली का तार जोड़ने को कहा। इसी दौरान गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से रिहान को जोरदार झटका लग गया और वह नीचे गिर पड़ा।
हादसे के बाद स्कूल के छात्र और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने मिट्टी लगाकर उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रिहान को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिवार का कहना है कि रिहान के हाथ और पैरों की उंगलियां बुरी तरह झुलस गई हैं और डॉक्टर अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
छात्र के पिता असलम ने आरोप लगाया कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन और अध्यापक राजेश की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जिंदगी खतरे में पड़ी है। दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
