West Bengal

स्कूल भर्ती घोटाला : प्रभावित शिक्षकों ने कोलकाता में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

कोलकाता, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले से प्रभावित शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कोलकाता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने मीर को भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं से जुड़ी मौजूदा कानूनी स्थिति की जानकारी दी। मीर ने शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभावित शिक्षकों का एक दल शीघ्र ही नई दिल्ली जाकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करेगा, ताकि उनके समर्थन से आगे की रणनीति तय की जा सके। इस यात्रा का समन्वय गुलाम अहमद मीर और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है।

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशुतोष चटर्जी और सुमन राय चौधरी भी उपस्थित थे। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में शुभंकर सरकार से भी अलग से मुलाकात की।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल माह में 2016 की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाए जाने पर राज्य सरकार के तहत चल रहे स्कूलों के 25 हजार 753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी थीं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top