नाहन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश सरकार के नाम से जारी एक आदेश पत्र ने अभिभावकों और छात्रों को उलझन में डाल दिया। आदेश में 15 सितम्बर 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने की बात कही गई थी। इसमें लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और जनसुरक्षा का हवाला दिया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने साफ कहा है कि उन्हें इस तरह का कोई आदेश सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए इस तरह के आदेश को मानने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने वायरल हो रहे पत्र को फर्जी करार दिया है।
डीसी प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार यानी 8 सितम्बर 2025 से सामान्य रूप से खुले रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों, छात्रों और अध्यापकों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आधिकारिक स्रोतों से ही सही जानकारी प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
