Haryana

पलवल : शहीद लांस नायक दिनेश कुमार के नाम पर रखा स्कूल का नाम

जिला उपायुक्त डॉ हरिश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नगला मोहम्मदपुर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम शहीद लांस नायक दिनेश कुमार पर किया गया है। अब यह विद्यालय शहीद लांस नायक दिनेश कुमार प्राथमिक स्कूल नगला मोहम्मदपुर के नाम से जाना जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गांव नगला मोहम्मदपुर के शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार को सरकार द्वारा 3 करोड़ 17 लाख रुपए की मदद दी जा चुकी है। इसके अलावा करीब 60 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा जल्द दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने लोढा फाउंडेशन से शहीद के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहीद दिनेश शर्मा के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सभी जरूरी कार्य तेजी से किए गए। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों संबंधी कार्य भी शहीद के घर जाकर करवाए गए, ताकि उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top