
भागलपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रांतीय संयोजक अनीता सिन्हा, समाज सेविका रत्न प्रिया ठाकुर, आनंदराम की दीदी श्वेता सौरभ, शिशु वाटिका नाथनगर की दीदी डॉ विभा झा, शिशु मंदिर प्रभारी ममता जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर रत्न प्रिया ठाकुर ने कहा कि आज इस सप्तशक्ति संगम के माध्यम से मातृशक्ति को जागृत किया गया, जिससे मैं बहुत अभिभूत हुई। प्राचीन काल से ही एक से एक विदुषी अपने भारत वर्ष में अवतरित हुई है। जिसकी प्रेरणा से हम अभी भी आगे बढ़ रहे हैं। मातृ शक्ति ही सृष्टि का आधार है। शक्ति के बिना सृष्टि की रचना नहीं हो सकती। वर्तमान समय में माता को ध्यान देने की जरूरत है कि हम अपनी बेटी को ऐसी शिक्षा और संस्कार प्रदान करें कि ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता ही नहीं पड़े। हमें हर क्षेत्र में बेटी को सबल बनाने का प्रयास करना चाहिए।
अनीता सिन्हा ने कहा कि सप्तशक्ति संगम इस वर्ष साधारण सभा के बैठक से आई। जिसमें कुटुंब प्रबोधन एवं पांच परिवर्तन की बातें कही गई। पांच परिवर्तन देश, समाज, क्षेत्र में कैसे कर सकते हैं। इसके लिए सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया जा रहा है। माता परिवर्तन की वाहक है। वही परिवर्तन को आगे तक ले जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल द्वारा किया गया। विद्यालय की दीदी कुमारी सविता द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किए गए जिसमें उत्तर देने वाली माता को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की बहनों द्वारा पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई एवं होल्कर की वेशभूषा में प्रस्तुत की गई। जिसे सही उत्तर देने वाली माता को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रगति कुमारी, सृष्टि कुमारी, कविता पाठक, रेणु कुमारी, साक्षी कुमारी एवं विद्यालय की अभिभाविका उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
